ऋषभ की कंडम कार को क्रेन से दिल्ली भेजा गया

भीषण दुर्घटना के बाद से नारसन पुलिस चौकी में बेहद कंडम हालत में खड़ी क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार काे क्रेन के जरिए दिल्ली ले जाया गया। बताया गया है कि ऋषभ पंत का पत्र मिलने के बाद दिल्ली के एक कबाड़ी के यहां कार भेजी गई है।Roorkee News: ऋषभ की कंडम कार को क्रेन से दिल्ली भेजा गया

गौरतलब है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को उस समय भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुए थे, जब वह अपनी मर्सिडीज बेंज कार से दिल्ली से रुड़की ढंढेरा स्थित अपने घर लौट रहे थे। सर्दी के मौसम में सुबह पांच बजे उनकी कार नारसन कस्बे में डिवाइर से टकराकर दूसरी तरफ पलटी खाती चली गई और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद कार को नारसन पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया गया। इस दौरान कई बार मर्सिडीज कंपनी और एनएचएआई की ओर से कार और इस दुर्घटना से जुड़े तथ्यों की जांच भी की थी।


कार तभी से चौकी में खड़ी थी। कुछ दिन पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एसपी देहात स्वप्न किशोर को एक पत्र भेजकर बताया था कि हादसे में क्षतिग्रस्त कार नारसन पुलिस चौकी में खड़ी दिए जाने की मांग की थी। इसके बाद उन्हें कार ले जाने की अनुमति दे दी गई। शुक्रवार को बुरी तरह कंडम हालत में खड़ी कार को क्रेन की मदद से दिल्ली भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *