इस बार भव्य होगा अस्पताल रोड रामलीला का आयोजन,60 वें महोत्सव को लेकर बैठक में कई निर्णय


रुड़की(संदीप तोमर)। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलीला समिति (रजिस्टर्ड) अस्पताल रोड, रुड़की की एक बैठक महामंत्री दीपक शुक्ला के निवास पर आयोजित की गई| जिसमें वर्ष 2019 में 60 वाँ श्री रामलीला महोत्सव मनाने के संदर्भ में परिचर्चा की गई| यह महोत्सव दिनांक 24 सितंबर 2019 से प्रारंभ होकर 8 अक्टूबर 2019 तक मनाया जाएगा। इस बैठक में इस आयोजन की तैयारी के संदर्भ में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया क्योंकि इस साल 60 वाँ श्री रामलीला महोत्सव है इसे भव्य रूप में मनाया जाएगा। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रकट किए और इस बात पर सहमति दी कि इस बार का आयोजन पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक भव्य होना चाहिए। इस बैठक में धर्म के प्रचार प्रसार के संदर्भ में भी अनेक चर्चाएं की गई। इस बैठक में बताया गया कि श्री रामलीला मंचन समाज में नैतिकता और सत्य का संदेश देने के लिए मनाया जाता है और श्री राम जो हिंदू धर्म के आराध्य हैं सदैव सत्य की राह पर चले चाहे उसके लिए उन्हें कितने ही कष्ट उठाने पड़े। अंतत जीत सत्य की होती है। आयोजन समिति ने बताया की इस आयोजन का ध्वजारोहण 15 अगस्त को अपराह्न 4:00 बजे किया जाएगा जिसमें शहर के सभी नागरिकों से पहुंचने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर अशोक त्यागी संयोजक, दीपक शुक्ला महामंत्री, सत्यपाल सिंह चौहान प्रबंधक, मुदित गर्ग कोषाध्यक्ष, सौरभ कौशिक, राजीव गोयल, मुकेश कुच्छल, राकेश वर्मा, सुरेश गेरा, आशीष शर्मा, संजय राणा, देवेंद्र सिंह वर्मा, वीरेंद्र मौर्य, सुशील नागवान, सचिन पाल, सुधीर चौहान, कुशल पाल सिंह चौहान, दिनेश कुमार, सुनील शर्मा, चेतन तायल, डॉक्टर शिव शंकर शर्मा, मनोज शर्मा, सतीश कुमार सैनी, श्याम शुक्ला एवं सुमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *