हवन यज्ञ के साथ स्थापित हुआ अस्पताल रोड रामलीला समिति का ध्वज,अनेक गणमान्यजन रहे मौजूद

रुड़की(संदीप तोमर)। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलीला समिति अस्पताल रोड, रुड़की द्वारा श्री रामलीला महोत्सव हेतु ध्वज पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रामलीला स्थल पर पंडित रमेश सेमवाल द्वारा पूर्ण मंत्रोच्चारण के साथ श्री रामलीला महोत्सव का ध्वज पूजन किया गया। पंडित रमेश सेमवाल तथा कृष्ण प्रणामी गौ सेवा धाम हरिद्वार से पधारे स्वामी सागर सिंधु महाराज जी के द्वारा ध्वज पूजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौरव गोयल तथा सुरेश आनंद उपस्थित रहे। ध्वज पूजन के पश्चात ध्वज को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया। यह शोभायात्रा विश्कर्मा चौक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार में होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर घाट पर पहुंची। गंगा स्नान के पश्चात ध्वज को बीटी गंज, अंबर तालाब होते हुए शोभायात्रा विश्कर्मा चौक पर पहुँची। यहाँ पर ध्वज स्थापित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। श्री रामलीला महोत्सव 24 सितंबर से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर अशोक त्यागी, प्रवीण भारद्वाज, सत्यपाल चौहान, दीपक शुक्ला, गोविंद शुक्ला, मुदित गर्ग, आशीष शर्मा, सौरभ कौशिक, अश्वनी शर्मा, देवेंद्र वर्मा, सुमित कुमार भारद्वाज, दिनेश शर्मा, कुशलपाल सिंह चौहान, प्रीतम सिंह मौर्य, उमेश धीमान, संजय शर्मा, सुशील नागवान, श्याम शुक्ला, दिव्य चौहान,ध्रुव गर्ग,मुकेश मित्तल, जसवंत जस्सा, कुक्का धीमान,संजय राणा दर्शन लाल मौर्य आदि सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *