*कासमपुर में हुआ प्रमुख प्रियव्रत का जोरदार स्वागत*
ज्वालापुर विधानसभा के कासमपुर बुड्डाहेड़ी गांव में स्थित गालिब प्रधान के आवास पर ब्लाक प्रमुख बहादराबाद प्रियव्रत का सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख प्रियव्रत ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता का प्यार मिला और जीत हुई तो निश्चित रूप से क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने में वह कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे। इस मौके पर भारी भीड़ देख प्रमुख प्रियव्रत गदगद दिखाई दिए। और कहा कि क्षेत्र के तमाम युवा साथियों व हर वर्ग का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है, और आगे भी मिलता रहेगा। वही ग्रामीणों ने प्रमुख प्रियव्रत जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर ग़ालिब प्रधान, तासीन प्रधान, हाजी नूरइलाही, याकूब, जावेद, तबरेज, समशेर, शमीम, जुलफुकार, जमशेद, हाजी मंगता, मोहब्बत, जान मोहम्मद समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
✍🏻 *रिपोर्ट:- ज़ाकिर गौड़*