रिपोर्ट रूड़की हब
रूड़की। आदर्श नगर में रहने वाले शुभम चौहान जो कि यूक्रेन में एमबीबीएस के सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे थे वहां पर
रसिया द्वारा हमला होने के बाद 5 दिन पहले रोमानिया बॉर्डर पर चले गए थे और आज सह कुशल अपने घर आदर्श नगर लौट आए हैं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कि भाई शुभम चौहान यूक्रेन में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं और वहां पर रसिया द्वारा हमला होने के बाद बहुत ही विकट परिस्थितियों में रहकर अपने वतन भारत लौटे हैं और उनसे बातचीत करके उन्होंने बताया कि भारतीय एंबेसी द्वारा वहां पर बहुत मदद की जा रही है और वापस सह कुशल भारत लौटने पर शुभम ने भारत सरकार का धन्यवाद किया है