युवाओं की प्रेरणा थे पंडित मदन मोहन मालवीय :: राजीव शर्मा
रुड़की। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (युवा प्रकोष्ठ) उत्तराखण्ड के तत्वाधान में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर विश्व बैंक कालोनी रुड़की में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पंडित हितेश शर्मा जी ने की एवम् संचालन पंडित दीपक पांड़्य जी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवम् पूर्व प्रधानमन्त्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये तद्पश्चात कार्यक्रम संयोजक पंडित राजकुमार कौशिक जी के नेतृत्व में जयंती के उपलक्ष में हवन कर आहुति दी गयी। प्रदेश अध्यक्ष पंडित हितेश शर्मा जी ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ( पंजी) का गठन महामना पं॰ मदन मोहन मालवीय जी द्वारा सन् 1939 में किया गया । जिसका उद्देष्य भारत वर्ष के ब्राह्मण परशुराम वंषजो मे एकता स्थापित करना था तथा ब्राह्मणों का सर्वरूपेण विकास करने के लिए विभिन्न प्रदेशो व नगरों में महासभा की उप शाखाऐं स्थापित करना एवं ब्राह्मण बालकों को विधोपार्जन मे सहायता देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना था । इसी के मददेनजर उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में करीब 22 वर्ष पहले अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का कार्यालय स्थापित किया गया । जिसका मुख्य कार्यालय अग्रसेन भवन के सामने लोहिया नगर, गाजियाबाद में है।
गाजियाबाद ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में परिचय सम्मेलन का प्रारम्भ बीस वर्ष पूर्व जनवरी 1997 में चैाधरी भवन में प्रथम बार आयोजित किया गया था . यह परिचय सम्मेलन परिक्षण के रूप में पूर्ण रूपेण सफल एंव आकर्षक सिद्ध हुआ इस परिचय सम्मेलन की अनुपम पत्रिका आज भी प्रासंगिक है, सम्मेलन की सफलता एंव आवष्यकता गहराई से महसूस की गई तथा इसलिए समाज की माँग पर पुनः दिसंबर 1997 को परिचय सम्मेलन मीनामल की धर्मशाला मे आयोजित किया गया । तत्पष्चात कारवां चलता गया और मंजिल की ओर बढते हुए!!!
मार्च 2018 में पंडित हितेश शर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड में संगठन का गठन किया गया और समाज को एकजुट करने का काम निरन्तर कर रहे है। इस वर्ष 2018 में निरन्तर 22वाँ दो दिवसीय परिचय सम्मेलन 13 व 14 अक्टूबर,2018 दिन शनिवार, रविवार को अग्रसेन भवन में आयोजित किया जा रहा है, सम्मेलन की निरन्तरता ने इस आयोजन को प्रतिवर्ष नई ऊँचाईयाँ प्रदान की हैं, परिचय सम्मेलन में दूर दूर से प्रतिभागी सम्मलित होते है और इस अभूत पूर्व सम्मेलन का लाभ उठाते हुए अपने युवा लडके, लडकियों के लिए योग्य साथियों का चुनाव करते है और सुखद पारिवारिक जीवन का उपभोग करते हैं
इसका प्रमुख उद्देष्य समस्त ब्राह्मण परशुराम वंषजो में एकता का भाव उत्पन्न करके उनके परस्पर विवाह संबधो का प्रचार – प्रसार करके उनके चुर्हमुखी विकास ( शारीरिक , मानसिक , सामाजिक , आर्थिक ) के लिए प्रयत्न करना। कार्यक्रम के उपरान्त यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने आहुति दी। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजीव शर्मा, नगर महामंत्री प्रशांत कौशिक, पंडित रमेश चन्द कौशिक, शुभम शर्मा,अवनीश शर्मा, हिमांशु शर्मा,राहुल शर्मा, रोहित शास्त्री,आकाश गौतम,राहुल पाराशर,संजय शर्मा,गुरजिंदर सिंह, आदि लोग सम्मिलित रहे।