कर्मयोगी सेवा समिति रुड़की की ओर से मां भगवती का सातवां विशाल जागरण सुनहरा रोड स्थित वटवृक्ष पर आयोजित किया गया,जिसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने विधिवत रूप से किया।उद्घाटन
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।कर्मयोगी सेवा समिति रुड़की की ओर से मां भगवती का सातवां विशाल जागरण सुनहरा रोड स्थित वटवृक्ष पर आयोजित किया गया,जिसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने विधिवत रूप से किया।उद्घाटन अवसर पर मां की ज्योत के साथ ही पूजा अर्चना कर गौरव गोयल ने कहा कि सनातन धर्म हिंदू समाज में जागरण एवं कथाओं का विशेष महत्व है,जिसके आयोजन से समाज के लोगों में हिंदू धर्म के प्रति आस्था तो बढ़ती है तो वहीं देवी-देवताओं के भी साक्षात दर्शन होते हैं तथा देवी देवताओं का आशीर्वाद पाकर सभी भक्तगण स्वयं को धन्य मानते हैं। भजन गायक संजू भारती ने देर रात्रि तक भजन एवं धार्मिक की तो से भक्तों को मंत्रमुग्ध किये रखा तथा भजन मंडली में शुभम ढोलकिया तथा संदीप राणा आदि में भजन गायक संजू भारती का सहयोग किया।इस अवसर पर समिति के बिजेंदर सैनी,सोनू कश्यप,किसलय कुमार,योगेंद्र यादव,जसविंदर,पवन बिरला, अमित धारीवाल,दीपक धीमान, दीपक शर्मा,सौरभ कश्यप,सूरज कश्यप आदि मौजूद रहे।