प्रवेश से पूर्व निगम की सीढ़ियों पर मेयर गौरव गोयल ने टेका माथा,मेयर सहित 40 पार्षदों ने ग्रहण की शपथ,मेयर को डीएम ने और पार्षदों को मेयर ने दिलायी शपथ

रुड़की(संदीप तोमर)। रुड़की के नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल एवं सभी 40 पार्षदों ने शपथ ग्रहण करने के साथ अपना पदभार संभाल लिया। मेयर को जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने शपथ ग्रहण करवाई। वहीं नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई। निगम में प्रवेश से पूर्व गौरव गोयल ने निगम गेट पर लगी बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद निगम की सीढ़ियों पर माथा टेककर उन्होंने भीतर प्रवेश किया।

नगर निगम रुड़की चुनाव के 24 तारीख को परिणाम में भाजपा के बागी गौरव गोयल मेयर निर्वाचित हुए थे। इसके साथ ही भाजपा के 17, कांग्रेस के 2, बसपा से एक एवं 20 निर्दलीय पार्षदों ने जीत हांसिल की थी। आज मेयर एवं सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह बीटीगंज में आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल को जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद पार्षदों को मेयर गौरव गोयल ने शपथ ग्रहण करवाई। गौरव गोयल ने कहा कि वह पूरे मनोयोग से रुड़की की जनता की सेवा करेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक फुरकान अहमद, एमएनए नूपुर वर्मा,एसएनए चन्द्रकान्त भट्ट,पार्षदों में अंजू रानी,स्वाति चौधरी, मीनाक्षी तोमर,विवेक चौधरी,शक्ति राणा,अनूप राणा,अंकित चौधरी,सचिन चौधरी, चंद्रप्रकाश बाटा,रविंद्र खन्ना, पंकज सतीजा,सपना धारीवाल,मयंक पाल,पूनम देवी ,राजेश देवी, मोहसीन, संजीव राय ,नवनीत शर्मा, राजेश्वरी देवी,दया शर्मा, राकेश गर्ग,चारु सिंह, कमरेज, हेमा बिष्ट, शिवानी कश्यप, धिराज सैनी (डिम्पल), मंजू भारती, गीता चौधरी, रेश्मा परवीन, प्रमोद पाल, नीतू शर्मा, देवकी जोशी, राखी शर्मा, वीरेंद्र कुमार, विनीता रावत,धीरज पाल, आशीष अग्रवाल, नितिन त्यागी, मोहम्मद मुन्तज़िर,मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

आयोजन में बहुत कम जुट पाये लोग

शपथ ग्रहण समारोह में जगह के हिसाब से बहुत कम भीड़ जुट पायी। बीटी गंज क्षेत्र को उन इलाकों में माना जाता है, जहां किसी इस तरह के भीड वाले आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती,जबकि सबसे बड़ी चुनौती नेहरू स्टेडियम में भीड़ जुटाने की होती है। शायद इसे देखते हुए ही यह आयोजन बीटी गंज में किया गया था। लेकिन बीटी गंज में भी उम्मीद के अनुसार भीड़ नही जुट पायी। लोग 2013 नेहरू स्टेडियम में हुए पूर्व मेयर यशपाल राणा के शपथ ग्रहण की तुलना भीड़ के लिहाज से इस शपथ ग्रहण से करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *