रिपोर्ट रुड़की हब
रूडकी। शादी का झांसा देकर 2 वर्षों तक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने आत्महत्या करने के इरादे से जहरीले पदार्थ का सेवन किया। परिजनों ने उसका उपचार कराया और जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो सारा घटनाक्रम परिजनों को बताया। पीड़ित किशोरी की दादी की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पोती के साथ रामपुर निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब किशोरी ने एक दिन जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे एक अस्पताल में उपचार के लिए ले गए जहां होश में आने के बाद किशोरी ने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया। वही परिजनों को यह भी पता लगा कि किशोरी गर्भवती है। आरोप है कि जब उन्होंने इस बाबत युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने गाली गलौज करते हो मारपीट किशोरी के परिजनों के साथ कर डाली। वही गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी गई और पुत्र कयूम निवासी रामपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।