लक्सर ब्लॉक प्रमुख डॉ हर्ष कुमार दौलत ने दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धजनों के बीच पहुंचकर मनाया अपना जन्मदिन

रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।।
आपको बता दें लक्सर ब्लॉक प्रमुख डॉ हर्ष कुमार दौलत लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे हैं इसके अलावा लक्सर ब्लॉक प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भी अग्रसर रहते हैं इसके तहत ही इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन मूस्सेपुर दिव्यांग आश्रम व आर्य सुगंध संस्था वृद्ध आश्रम मे लगभग 229 दिव्यांग

मुखबधिरो एवं वृद्धजनों के बीच पहुंचकर जन्मदिन मनाया यही नहीं इसके बाद डॉ हर्ष कुमार दौलत अपने पिता डॉक्टर कवर पाल सिंह माता डॉक्टर प्रभावती और भाई निशांत के साथ लाल ढंग स्थित सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास पहुंचे और लगभग 106 छात्रों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया और सभी बच्चों को तोलिए एवं रुमाल भेंट किए साथ ही डॉ हर्ष कुमार दौलत ने सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की और उनके साथ मिलकर अपने आप भी भोजन किया,

साथ ही डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि इसी तरह हर वर्ष मे अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धजनों के बीच मनाता हूं और मुझे बहुत खुशी मिलती है जब मे बच्चों के और वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान देखता हूं। मे इन बच्चों के लिए और वृद्धजनों के लिए हर वक्त तत्परता से खड़ा हूं और रही बात अपने क्षेत्र के विकास की तो उसमें भी मे कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा क्योंकि जनता ने मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है और मुझे इस काबिल बनाया है मे अपने क्षेत्र की जनता के भरोसे पर भी खरा उतरूंगा और अपने क्षेत्र का चौमुखी विकास करूंगा इस कार्यक्रम मे सुबोध शर्मा, संदीप, मोनू, मोहित सैनी ,अमृत सैनी, अदनान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खानपुर ,मनीष चौधरी ,नारसन ब्लॉक प्रमुख कवींद्र चौधरी, राव काले खा, बहादराबाद से बीएस नेगी, अंशु, डॉक्टर वर्षा अग्रवाल ,जतिन गौतम आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *