(खोल दूं पोल-निगम चुनाव) …अब विधायक प्रदीप बत्रा के खासमखास पाल ज्वैलर्स वाले दिनेश सहदेव का गौरव गोयल को समर्थन चर्चा में

रुड़की((संदीप तोमर)। नगर निगम चुनाव में मतदान को मात्र दो दिन का समय शेष रह गया है,लेकिन जब से भाजपा से बगावत कर गौरव गोयल चुनाव मैदान में उतरे थे,तब से गौरव गोयल के साथ एक और शख्स की चर्चा शुरू हुई थी,वह हैं स्थानीय भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा। प्रदीप बत्रा खुले तौर पर और पूरे मन से भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता के लिए काम करते दिख रहे हैं और विशेषतः अपनी बिरादरी पंजाबी समाज से मयंक गुप्ता के लिए आह्वान कर चुके हैं लेकिन गौरव गोयल के नामांकन करते ही उनके चार प्रतिनिधियों का गोयल को खुला समर्थन बत्रा की छवि को विवादित बना गया था। उन पर आरोप लगने शुरू हो गए थे कि गौरव गोयल के चुनाव के पीछे प्रदीप बत्रा का हाथ हैं। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को गलत ठहराते हुए इन प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा भी किया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट तक ने इन आरोपो को गलत बताया था। इसके बाद से जमीनी तौर पर प्रदीप बत्रा कहीं न कहीं भाजपा के साथ ही दिख रहे हैं। लेकिन कई वार्डों में उनके निकटस्थ रहे लोगों का भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ना और गौरव गोयल को समर्थन देना,जहां चर्चा का विषय है वहीं अब प्रदीप बत्रा के सबसे निकट व्यक्ति समझे जाने वाले पाल ज्वैलर्स के स्वामी पंजाबी बिरादरी के दिनेश सहदेव का खुले तौर पर गौरव गोयल को समर्थन राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। वैसे किसी को समर्थन करना या न करना व्यक्ति का निजी अधिकार है, लेकिन सवाल विधायक के सबसे करीबी व्यक्ति का हो तो चर्चाएं तो होंगी ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *