रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।ज्योतिष गुरुकुलम,पुरानी तहसील में बंगलामुखी जयंती मनाई गई।बंगलामुखी जयंती के अवसर पर श्री मां बंगलामुखी जी की मूर्ति की स्थापना भी की गई।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि शक्तिपूजा से सभी की मनोकामना पूर्ण होती है।उन्होंने कहा कि दस महाविद्याओं में बांग्लामुखी माता का महत्वपूर्ण स्थान है।माता हमारी
मनोकामना पूर्ण करती है।शत्रु बाधा दूर करती है।शारीरिक ऊर्जा प्राप्त होती है।मां बंगलामुखी की पूजा करने से रिद्धि-सिद्धि-बुद्धि की प्राप्ति होती है।संकट दूर होते हैं और मनोकामना पूर्ण होती है।उन्होंने कहा कि नवग्रह मूर्ति स्थापना के बाद आज बंगलामुखी की मूर्ति स्थापना की गई।आचार्य सेमवाल ने कहा कि शक्ति की पूजा भगवान श्री विष्णु ने भी की।श्री शंकर भगवान जी ने श्री शंकराचार्य जी ने भी की शक्ति पूजा से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां शक्ति की पूजा का विशेष महत्व है।शक्ति पूजा से ग्रह नक्षत्र भी शांत होते हैं और सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।मां की भक्ति से शक्ति प्राप्त होती है और बंगलामुखी माता सभी कष्टों का निवारण करती है,इसलिए हमें निरंतर शक्ति पूजा जरूर करनी चाहिए।स्वामी दिनेशानंद भारती जी ने कहा कि बंगलामुखी पूजा करने से संकट दूर होते हैं।राष्ट्र की रक्षा होती है।शत्रु बाधा दूर होती है।हमें निरंतर बंगलामुखी माता की पूजा करनी चाहिए।अपनी संतानों को संस्कार देने चाहिए।मेयर गौरव गोयल ने भी शक्ति का महत्व बताया। कार्यक्रम में ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सतीश शर्मा,विकास शर्मा,अंकित शर्मा,दिल्ली से पधारे आचार्य कश्यप जी,इंद्रवदन जी,संजीव शास्त्री,भाजपा नेता संजय अरोड़ा,इंदर बधान,दिनेश सेमवाल,किसान नेता चौधरी सुभाष नंबरदार,
गौरव वर्मा,पूनम वर्मा,पंडित राजकुमार दुखी,राधा भटनागर,प्रतीक्षा,सुलक्ष्णा सेमवाल,आदित्य शर्मा,आदिति सेमवाल,डॉक्टर रविंद्र कपूर,डॉक्टर विपिन गुप्ता, हर्ष प्रकाश काला,सोनिया राणा व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।आचार्य रमेश सेमवाल ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया तथा सभी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।