Hyundai Alcazar रुड़की में हुई लॉन्च, जानें कौन सा वैरिएंट आपके बजट में , उत्तराखंड हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम खन्ना ने कहा वाकई शानदार फीचर्स के साथ लांच की गई है हुंडई अल्काजार


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
– Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इनमें Prestige, Platinum, और Signature शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को Hyundai Alcazar में कुल 12 वेरिएंट्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहकों को इसमें 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग ऑप्शन्स मिलेंगे। आज हम आपको ह्यूंदै अल्काजार के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद का वेरिएंट चुन सकें।
अलकाजार की साइज
भारत में अपनी बेहद सफल एसयूवी Creta (क्रेटा) पर आधारित Alcazar साइज के मामले में अपनी कंपनी की छोटी एसयूवी को मिली सफलता को दोहराना चाहती है। ह्यूंदै का कहना है कि Alcazar को भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है और भारतीय बाजार वह जगह है जहां यह कार किसी भी अन्य बाजार से पहले लॉन्च की जा रही है। ह्यू्ंदै के अधिकारियों का कहना है कि यह नए ग्राहकों के साथ-साथ क्रेटा से अपग्रेड करने की चाहत रखने वाले खरीदारों को भी आकर्षित कर सकती है। 
Hyundai Alcazar के 6-सीटर वेरिएंट की दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट मिलेंगे। जबकि 7-सीटर वेरिएंट में बेंच सीट दी गई है। ह्यूंदै Alcazar के केबिन में काफी बड़ा स्पेस दिया गया है। इस एसयूवी में 2,760 mm का बेस्ट-इन-सेगमेंट व्हीलबेस मिलता है। Hyundai Alcazar के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,500 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,675 mm है। यानी क्रेटा की तुलना में इसकी लंबाई 200 mm ज्यादा है। हालांकि चौड़ाई क्रेटा के जितनी ही है, लेकिन इसकी ऊंचाई क्रेटा के मुकाबले 40 mm ज्यादा है। 
तीनों पंक्तियों के साथ, एसयूवी में 180 लीटर का बूट स्पेस है और कार निर्माता का दावा है कि इस एसयूवी की तीसरी पंक्ति में घुसना भी काफी आसान होगा। इसके लिए कार की दूसरी पंक्ति की सीटों में टम्बल डाउन का फीचर दिया गया है। बड़े व्हीलबेस की वजह से मध्य और अंतिम पंक्ति में यात्रियों को पैर फैलाने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। मध्य-पंक्ति में कंसोल आर्मरेस्ट, स्लाइडिंग सीट्स और इसी तरह के कई फीचर्स की वजह से कंपनी अलकाजार को एक प्रीमियम उत्पाद के रूप में पेश करना चाहती है। 
इंजन, माइलेज और स्पीड
क्रेटा पर आधारित, अलकाजार को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इनमें पहला है तीसरा पीढ़ी की Nu 2-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा U2 1.5-लीटर डीजल इंजन। इनमें पेट्रोल इंजन 159 PS और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 115 PS और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों की इंजन के साथ या तो 6-स्पीड मैनुअल या फिर 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। ह्यूंदै का दावा है कि 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट, खास तौर पर, सुपर फ्लैट टॉर्क कनवर्टर के कारण बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज देगी। क्योंकि यह एक्सीलरेशन के दौरान होने वाले फ्यूल के नुकसान को कम करती है। कंपनी का दावा है कि नई अलकाजार एसयूवी सिर्फ 10 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 
अलकाजार पेट्रोल मॉडल की कीमत वेरिएंट के आधार पर
वेरिएंट्समैनुअल की कीमत (रुपये)ऑटोमैटिक की कीमत (रुपये)Alcazar Prestige 7 seater16.3 लाख-Alcazar Prestige 6 seater16.45 लाख17.93 लाखAlcazar Platinum 7 seater18.22 लाख-Alcazar Platinum 6 seater-19.56 लाखAlcazar Signature 6 seater18.71 लाख19.85 लाख
अलकाजार डीजल मॉडल की कीमत वेरिएंट के आधार पर
वेरिएंट्समैनुअल की कीमत (रुपये)ऑटोमैटिक की कीमत (रुपये)Alcazar Prestige 7 seater16.53 लाख18.01 लाखAlcazar Prestige 6 seater16.68 लाख-Alcazar Platinum 7 seater18.45 लाख-Alcazar Platinum 6 seater-19.79 लाखAlcazar Signature 6 seater18.94 लाख20 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *