उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर धूमधाम से मनाया गया युवा पखवाड़ा

नितिन कुमार रुड़की हब
लक्सर: हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी में युवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर चित्रकला एवं भूगोल विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हिमालयन हॉस्पिटल से आई टीम ने रक्तदान शिविर को संपन्न कराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ के पी सिंह जी ने रक्तदान को महादान बताते हुए छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ प्रभावती जी ने मानव जीवन में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए युवा पीढ़ी का आह्वान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धन समिति के सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत जी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर छात्र छात्राओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश चंद्र पालीवाल ने कहा की इन आयोजनों से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है साथ ही उनमें देश के प्रति समाज के प्रति कुछ कर गुजरने की चाहत पैदा होती है डॉ अजीत राव ने कहा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के विकास के लिए समस्त प्राध्यापक गण दिन-रात कार्य कर रहे हैं
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगणों उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *