रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार में वनस्पति विज्ञान विभाग एवं प्रांगण समिति के प्रयास से वृक्षारोपण एवं इंडोर पौधारोपण कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने कहा कि प्रांगण समिति एवं वनस्पति
विज्ञान द्वारा ऐसे वृक्षारोपण कार्य से महाविद्यालय हमेशा हरा-भरा बना रहेगा इसके साथ साथ छात्र छात्रों को यह भी प्रेरित करना जरूरी है पौधे का पोषण कैसे किया जाए इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आर सी पालीवाल ने कहा कि समस्त विद्यालय परिवार को अपने जन्म दिवस , माता-पिता के जन्म दिवस एवं अन्य शुभ कार्यों में प्रत्येक छात्र छात्रा को एक एक वृक्ष लगाए जाने पर के लिए प्रेरित किया गया प्रबंध तंत्र के सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत द्वारा मानव जीवन में पौधों की महत्वता के विषय में बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण एवं वायुमंडल संतुलित बना रहता हैl प्रांगण समिति प्रभारी डॉ स्मृति कुशाल ने कहा कि हमारा वनस्पति विज्ञान विभाग प्रांगण को हरा-भरा बनाए रखने पर्यावरण की सुरक्षा एवं वायुमंडल संतुलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग डॉक्टर सारिका महेश्वरी डॉक्टर मंजू रानी डॉक्टर नरेंद्र डॉक्टर परीक्षित अपना भरपूर योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग के सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिका उपस्थित रहे।