(हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी) मे बसंत पंचमी’ के अवसर पर “पोट पेंटिंग प्रतियोगिता”का किया गया आयोजन
रिपोर्टर
लक्सर :हर्ष विद्या मंदिर (पी.जी.)कॉलेज रायसी ,हरिद्वार के चित्रकला विभाग द्वारा ‘बसंत पंचमी’ के अवसर पर दिनांक 18:02: 2021 को”पोट पेंटिंग प्रतियोगिता”का आयोजन किया गया इस अवसर पर चित्रकला विभाग से संबंधित छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके लिए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.के पी सिंह एवं सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत जी ने छात्र छात्राओं के व्यक्तिगत अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए उनको पुनर्बलन प्रदान किया। प्राचार्य डॉ .आर सी पालीवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं के कौशल का चतुर्दिक विकास होता है। उप प्राचार्य डॉ .अजीत राव नेकहां की इससे छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास होता है।,इस प्रतियोगिता का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए डॉ अलका हरित एवं डॉक्टर दीपिका भट्ट ने
प्रथम स्थान-राधा देवी
द्वितीय स्थान-सौरभ
तृतीय स्थान-अंशुल चौधरी
सांत्वना पुरस्कार-साक्षी प्रदान किया।इस अवसर पर चित्रकला विभाग के डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ विनीता दहिया ,प्रिया प्रधान,डॉ शिल्पी पाल ने छात्र छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
चित्रकला विभाग
हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार उत्तराखंड