जनपद के तीन शिक्षको को मिला ” नैक्सट जेन एवार्ड-2019″ # 27जुलाई को हिंदी भवन में किया गया पुरस्कृत|

नितिन कुमार रुड़की हब


रूडकी! स्वर्ण भारत संस्था के बैनर तले दिल्ली के हिंदी भवन ऑडिटोरियम मे आहूत नैक्सट जेन एवार्ड-2019 मे हरिद्वार के प्राथमिक स्तर से रा.प्रा.वि.बेडपुर , रूडकी के शिक्षक संजय वत्स, रा.प्रा.वि.भौरी, रूडकी के प्रधानाध्यापक ललित कुमार गुप्ता व माध्यमिक स्तर से राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक धर्मपाल सिंह को
नैक्सट जेन एवार्ड-2019
केन्द्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक व तकनीकी शब्दावली आयोग के चैयरमेन प्रो0अवनीश कुमार सहित अन्य अतिथिगणो ने प्रदान किया।शिक्षको की उपलब्धि पर क्षेत्र के शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया है।
विदित हो कि देश भक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रस्तरीय भव्य आयोजन स्वर्ण भारत संस्था द्वारा देश के वीर शहीद सैनिक के परिवारो के अलावा अन्नदाताओं व विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान समारोह

शनिवार 27जुलाई को हिंदी भवन में आयोजित किया गया।
इस समारोह मे पूरे भारत के विभिन्न राज्यो के करीब 72 प्रतिभाओं को अपने अपने क्षेत्र में सम्मानित किया गया।क्रिएटिव टीचर्स /बेस्ट टीचर्स अवार्ड श्रंखला में जनपद के तीन अध्यापको को उनके द्वारा विद्यालयो मे किये जा रहे नवाचारो व सामुदायिक सहयोग से हुए क्रांतिकारी परिवर्तनो के लिये चयनित किया गया था!

शिक्षक संजय वत्स को शैक्षिक नवाचारो, साईंस क्लब, सांस्कृतिक क्लब के जरिये नवीन अनुप्रयोगों के लिये , रा.प्रा.वि.भौरी , रूडकी के प्रधानाध्यापक ललित गुप्ता ने विद्यालय व सामुदायिक सहयोग की मिसाल कायम कर विद्यालय के संसाधन विकास व रचनात्मक कार्यो को बढावा देने के लिये , माध्यमिक स्तर से राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक धर्मपाल सिंह को भी उनके रचनात्मक कार्यो को लेकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर बधाई देने वालो मे के0सी0शर्मा,ललित मोहन जोशी, रोहिताश सैनी, राजीव शर्मा , आलोक शर्मा , नितिन कुमार ,सुमन, सीमा पाठी, प्रतिभा राज, करूण, रमा वैश्य,विनीता स्टैनले, पारूल शर्मा, पुष्पांजलि अग्रवाल आदि शिक्षकगण शामिल रहे!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *