शिक्षा को जीवन का आधार मानकर बच्चों को लग्न में कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए:: गौरव गोयल


नितिन कुमार
रुड़की।शिक्षा को जीवन का आधार मानकर बच्चों को लगन व कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना होगा।शिक्षा विहीन व्यक्ति का जीवन इस संसार में पशु तुल्य है वह न तो राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ पाता है और न समाज व अपने परिवार के प्रति सही कर्तव्यों का ही निर्वहन कर पाता है।उक्त् विचार नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने डिवाइन स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर किए गए उनके सम्मान कार्यक्रम के आयोजन पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन बेकार है।स्कूल के बच्चों द्वारा शिक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने तथा अध्यापकों की मेहनत की सराहना करते हुए गौरव गोयल ने कहा कि इन बच्चों का जो इतना बेहतर परिणाम घोषित हुआ है वह बच्चों एवं अध्यापक-अध्यापकों की मेहनत का ही परिणाम है।बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े,इसके लिए उनका प्रोत्साहन भी किया जाना चाहिए।इस पर भी उन्होंने जोर दिया।
समाजसेवी इंजीनियर राजेश कंसल ने कहा कि शिक्षा के द्वारा बच्चों में जहां अच्छे संस्कारों व सद्गुणों की उत्पत्ति होती है,वहीं वह पढ़लिख कर विभिन्न प्रकार की कुसंगतियों से भी बचते हैं।उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार तथा जीवन जीने की पद्धति केवल शिक्षा ग्रहण करने से ही संभव है।स्कूल के संस्थापक/अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों को चाहिए कि वह मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें तथा राष्ट्र एवं समाज की तरक्की में भागीदार बने।कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी गौरव गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गोयल द्वारा अतिथिगणों को बैज लगाकर व फूलमालाएं पहनाकर सम्मान किया गया।स्कूली बच्चों को परीक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान करने पर उनको साइकिल, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य उपहार अतिथियों द्वारा भेंट किए गए।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता गोयल,भाजपा नेता हरिमोहन गुप्ता,ए.के.महेशवरी,रेखा शर्मा, मंजू धीमान,आदित्य शर्मा,मनीषा त्यागी,अन्नू शर्मा,अदिति चौधरी, शकुंतला पाल,सुषमा रानी, मोतीराम,सुनील शर्मा,शिवानी तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं।
तुषार,नृत्य,मानसी,आरती,स्वाति,अंजलि, प्रिंस,मोहम्मद रिहान,अनम,मेघा, आर्यन,अनमोल,नैतिक,सपना, पियूष,मणि सत्यम,रानी,सना, स्वाति,वंश,सार्थक,राधिका,अमन, विशांत,आदित्य,अंशिका,अनिकेत,अमन,दीवान,अंजली,तमन्ना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *