दिव्यांग के साथ नारसन ब्लॉक के बी• डी• ओ• ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग ,धरने पर बैठे जनहित दिव्यांग सेवा समिति के लोग


रिपोर्ट रुड़की हब
मंगलौर:
नारसन ब्लॉक के बी डी ओ ने दिव्यांग के साथ अभद्र भाषा व गलत व्यवहार किया जिससे गुस्साए जनहित दिव्यांग सेवा समिति के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया सूचना मिलते ही मंगलोर

विधानसभा प्रभारी आम आदमी पार्टी के नेता नवनीत राठी ने धरना स्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली और जनहित दिव्यांग सेवा समिति के लोगों से बात की और कहा कि मैं आपके साथ हूं । अधिकारियों का इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके बाद बी डी ओ साहब व उच्च अधिकारियों को फोन मिलाया और कहा आप

घटनास्थल पर आइए लेकिन बी डी ओ साहब वह उच्च अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया। और कहा हम नहीं आएंगे हम क्यों आए
आम आदमी पार्टी के नेता नवनीत राठी ने कहा अगर अधिकारी ने अभद्र व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगी तो आम आदमी पार्टी। बी डी ओ साहब के दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी

आपको बता दें कि दिव्यांग सरकारी योजना से अपना घर बनवाने के लिए नारसन ब्लॉक गया था उसने सभी कागज पहले ही जमा किए हुए थे लेकिन आरोप है कि अधिकारियों ने उसके घर की फोटो बदल कर पड़ोस के घर की फोटो लगा दी जिससे सरकारी योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया।
इन सब आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *