दिल्ली में हुए सिख समाज के ड्राइवर पर पुलिस द्वारा अत्याचार के विरोध में रुड़की के पंजाबी समाज ने सौंपा ज्ञापन


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।नगर के सिख समाज में गत दिवस दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक चालक अमरजीत सिंह तथा उसके पुत्र के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई मारपीट को लेकर आक्रोश व्याप्त है।सांसद प्रतिनिधि सरदार सुरजीत सिंह चंधोक ने उक्त् घटना को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री को देकर घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।रुड़की कचहरी में पहुंचे सिख समाज के लोगों ने सरदार चंधोक के नेतृत्व में एक ज्ञापन तहसीलदार मनजीत सिंह गिल को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि मुखर्जी नगर में पुलिसकर्मियों द्वारा बीच रोड सरेआम जिस तरह से सिख चालक तथा उसके बेटे की बर्बरता पूर्वक लाठी-डंडों से मारपीट की गई वह एक शर्मनाक घटना है तथा पूरे सिख समाज में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है।दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीड़ित परिवार को उचित न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।ज्ञापन देने वालों में सुनील साहनी,इंदर बधान,सरदार रविंदर सिंह,संजीव ग्रोवर,धर्मवीर पिंक्की,अजय गुलाटी,सावित्री मंगला,प्रवीण मेहंदीरत्ता,पंकज नंदा,संजय त्यागी,राजकुमार गुप्ता,समीर गांधी,जगदेव सिंह शेक्खो तथा पंकज सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *