हरिद्वार नवनीत शर्मा :- पथरी। क्षेत्र के पदार्थ स्थित एक कंपनी मैं काम करने वाली 45 वर्षीय महिला को बस ने कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

हरिद्वार नवनीत शर्मा:-
घटना की जानकारी मिलते ही गेट के सामने भीम आर्मी के कार्यकर्ता गेट की कंपनी के गेट के बाहर मुर्दाबाद के नारे लगाए और महिला के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुवावजा देने की मांग की समाचार लिखे जाने तक कंपनी प्रशासन आर प्रदर्शन करने वालों मैं कोई वार्ता नहीं हुई

जानकारी के अनुसार पतंजलि जली फूडपार्क मैं करीब 8 साल से काम करने वाली रोशनी पत्नी राजेन्द्र 45 वर्ष निवासी भट्टीपुर जब छुट्टी करके काम से लौट रही थी वह कंपनी का गेट पार भी नहीं कर पाई थी कि पीछे से आ रही कंपनी की बस ने उसे रौंद डाला जिसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी पाकर पथरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई भीम आर्मी के कार्यकर्ता महिला के परिजनों को 10 लाख का मुवावजा दिए जाने की मांग को लेकर गेट के सामने डटे रहे जग रोशनी के 5 बच्चे हैं जिसमें अगले महीने वह बेटी की शादी करने वाली थी तो ऐसे में रोशनी के परिवार पर क्या बीत रही होगी जो एक गरीब परिवार से थी और महन्त कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी अब उसके परिवार की देख भाल कौन करेगा यह एक बड़ा सवाल है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या भीम आर्मी इस गरीब महिला को इंसाफ दिलवा सकती है या नही।
वही पथरी थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया की देरशाम को मृतक महिला के परिवार को मुवावजा देने की बात पर हुई सहमति मृतक के परिवार वालो को साढ़े पांच लाख रुपये पति की पेंशन ओर परिवार से एक सदस्य को नोकरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *