रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आज नगर निगम बोर्ड की बैठक में आदर्श नगर पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने आवारा पशुओं व आकर्मक नस्ल के कुत्तों के लिए प्रस्ताव
पास कराए गए जिसमें नगर निगम क्षेत्र में डेयरी,फार्म व पशुपालकों को पशुओं को टैग लगाना अनिवार्य होगा और जो पशुओं के टैग नहीं लग
जाते हैं उन पशुपालकों के लिए चराने की व्यवस्था हो तथा पशुओं को सड़क पर छोड़ने पर चिन्हित कर चालान किया जाए दूसरा प्रस्ताव में नगर निगम क्षेत्र में जिन परिवारों ने आक्रमक नस्ल के कुत्ते पाले हुए हैं उनके पंजीकरण नगर निगम द्वारा कराया जाए वार्ड पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने बताया कि कुछ् व्यक्ति डेयरी खोल लेते हैं और पशुओं का दूध निकालने के बाद उनको सड़कों पर लावारिस की स्थिति में छोड़ देते हैं जिससे कहीं पशुओं की मृत्यु भी हो चुकी है और जो परिवार आक्रमक नस्ल के कुत्ते अपने घर पर पालते हैं वह उनका ध्यान सही से रखें और उनका पंजीकरण नगर निगम में कराएं जिससे वह किसी दूसरे को हानि न पहुंचा सके पार्षद प्रतिनिधि व समाजसेवी सचिन कश्यप ने बताया कि यह दोनों प्रस्ताव नगर वासियों के हित में होंगे और जो गाय माता सड़कों पर लावारिस इस स्थिति में घूमती रहती है उनका घूमना कम होगा और जिनकी है गाय होगी उन पर कार्रवाई नगर निगम द्वारा की जाएगी