राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला करने वाले दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई :सचिन गुर्जर


सनत शर्मा हरिद्वार।

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश एवं प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा हरिद्वार के
जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन देकर हमले के दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कारवाई की मांग की है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने कहां कि इस तरह का हमला अत्यंत कायराना हरकत है। इसकी जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जायज है, लेकिन सुनियोजित साजिश के तहत जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया, उसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। पश्चिम बंगाल में पहले भी टीएमसी के इशारे पर भाजपा कार्यकर्त्‍ताओं और राष्ट्रवादी व्यक्तियों पर हमले किए गए और बड़ी संख्या में उनकी हत्याएं की जा रही हैं। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश की लहर है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारों पर पश्चिम बंगाल पुलिस भाजपा कार्यकर्त्ताओं का उत्पीड़न कर रही है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


भारतीय जनता युवा मोर्चा हरिद्वार राष्ट्रपति महोदय से आग्रह करता है कि पश्चिम बंगाल सरकार को तुरंत भंग करके वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए एवं



भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले की जांच तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कारवाई की मांग को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर
गौरव रौतेला, अभिनव चौहान अभिषेक चौहान, वैभव चौहान,अर्जुन सिंह,विक्रम भुल्लर,विदित शर्मा,रितेश वसिस्ट, शिधार्थ चौधरी,गोविन्दबालियान, मयंक त्यागी,पंकज पाल,सतविंदर,प्रदेशउपाध्यक्ष नीरज पंथ,भगत सिंह आकश गर्ग,भूपेंद्र चौहान,
प्रेम तिवारी, विशाल चौहान मोनू सैनी, राहुल सैनी,
अभिषेक हर्याल,
पंकज चौहान, सौरभ चौहान महदूद, नवनीत उर्फ नितिन शर्मा
आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *