हर वर्ग को मिल रहा है अटल आयुष्मान योजना का लाभ आम जनता में भारी उत्साह :तनुज राठी
नितिन कुमार
विधायक प्रतिनिधि तनुज राठी द्वारा जनहित में अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन बनवाने का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा है। विधायक प्रतिनिधि तनुज राठी ने जानकारी दी है कि लोगों की भारी भीड़ अटल आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए आ रही है इसी कारण कैंप को निरंतर जारी रखा जाएगा। विधायक प्रतिनिधि एव जिला लाभार्थी संयोजक तनुज राठी ने जानकारी दी है कि अभी तक लगभग 3 दिनों के अंदर 400 लोगो द्वारा गोल्डन कार्ड का आवेदन कर दिया गया है। जोकि 10,15 दिनों के बाद दिल्ली से वेरीफाइड हो कर आ जाएंगे।। कैंप लगवाने के लिए जागरूक लोगों के फोन निरंतर आ रहे हैं उन्हें भी कैंप लगवाने की सही जानकारी दी जा रही है कि किस प्रकार से आप भी अपने क्षेत्र में यह जनहित का कार्य कर सकते हैं।। राशन कार्ड के नंबर के आधार पर ही कंप्यूटर पर चेक करके यह बताया जाता है कि आपका राशन कार्ड वेरीफाइड है तो कार्ड बन जाएंगे। अन्यथा यदि आप के राशन कार्ड पर नंबर सही नहीं है या सही नहीं चढ़ा हुआ है तो उसे राशन डीलर या फिर खाद्य आपूर्ति विभाग कचहरी में जाकर ठीक कराया जा सकता है।। इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने के लिए आप भी सुबह 11:00 बजे से 5:30 बजे तक साकेत कॉलोनी गायत्री मंदिर के पास स्थित हैप्पी ओर से स्कूल में आकर योजना का लाभ बड़ी आसानी से उठा सकते हैं।।