केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए विधि विधान के साथ खोल दिए गए। इस मौके पर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ धाम के कपाट खुले। कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा। वहीं, तीर्थयात्री ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे।सुबह पांच बजे कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सबसे पहले धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची।
इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद मुख्य पुजारी ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।केदारनाथ में अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम की चेतावनी के बीच टिहरी पुलिस भी अलर्ट हो गई है। धाम के कपाट तो खुल गए, लेकिन वहां लगातार मौसम खराब होने से बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार टिहरी में पुलिस केदारनाथ यात्रियों को फिलहाल रोक रही है।एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि टिहरी पुलिस केदारनाथ में भारी बर्फबारी और खराब मौसम के अलर्ट के बीच यात्रियों को भद्रकाली, मुनिकीरेती थाने के व्यासी में रोककर उन्हें फिलहाल ऋषिकेश में रुकने को कहा गया है। फिलहाल केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण भी बंद कर दिया गया है।उन्होंने मुनिकीरेती थानाध्यक्ष को केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को मुनिकीरेती और ऋषिकेश आसपास के क्षेत्रों में रोकने को कहा है। बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों पर कोई पाबंदी नहीं है। सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य देखने के लिए गुजरात के बडोदरा से 800 श्रद्धालुओं का जत्था भी केदारनाथ धाम पहुंचा दल में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि पहली बार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आए हैं।केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर गुजरात से आए इन श्रद्धालुओं ने बदरी-केदार के नाम की लाल रंग की टोपी पहनी थी। इन श्रद्धालुओं में केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर काफी उत्साह दिखा। बाबा केदार के जयकारे लगाते हुए यात्रा पर आगे बढ़ रहे थे।दल में शामिल दीपक ने बताया कि बडोदरा से 800 श्रद्धालुओं का जत्था आया है। बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में केदारनाथ धाम को संवारने का संदेश लेकर भी जाएंगे। वहीं जालंधर से 100 श्रद्धालुओं का जत्था केदारनाथ धाम पहुंचा।