सनत शर्मा-परमिशन की आड़ में अवैध खनन का धंधा जोरों पर प्रशासन मौन

सनत शर्मा

ग्राम बेडपुर कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा के नजदीक 2000 घन मीटर की परमिशन शासन द्वारा की गई थी लेकिन परमिशन की आड़ में खनन माफिया कहीं से भी मिट्टियां उठाकर अपना अवैध खनन का धंधा जोरों पर चलाए हुए हैं कोई प्रशासनिक अधिकारी जांचने पूछने वाला नहीं है 2000 घन मीटर की मिट्टी की आड़ में कई गुना मिट्टी का खनन करके सरकार को लगाया जा रहा है लाखों रुपयों का राजस्व की चपत लगाई जा रही हैं क्या कोई खनन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देगा

क्या यह खनन अधिकारियों की मिलीभगत के द्वारा हो रहा है यह एक जांच का विषय है इस पर प्रशासन ने यदि ध्यान नहीं दिया तो खनन माफिया धरती का सीना चीर कर अवैध खनन का यह धंधा निरंतर चलाते रहेंगे क्या यह अंधेर नगरी चौपट राजा वाला खेल बन गया है जिसमें कोई भी प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है इसका मतलब क्या समझा जाए क्या इसमें कुछ अधिकारी लिप्त हैं या फिर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर यह अवैध खनन का धंधा जोरों पर चलाया जा रहा है क्या जिलाधिकारी महोदय को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है या फिर जानबूझकर सभी अधिकारी मौन बने बैठे हैं इस सब को देखते हुए अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं इन अवैध खनन से भरे हुए डंपर ओवरलोड होने की वजह से सड़क भी क्षतिग्रस्त होती जा रही है ग्रामीण सड़कों के लिए परेशान है इस और भी कोई ध्यान देने वाला नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *