24 अक्टूबर: आज दिवाली के दिन इन राशियों का सूर्य के समान चमकेगा भाग्य, शाम तक मिलेगी खुशखबरी-ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल से


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष-वित्‍तीय स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बचकर पटाखे जलाएं। कभी भी दिवाली में पटाखे फोड़ने का कोई लाभ नहीं मिलता बल्कि नुकसान ही होता है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। कोई भी लाल या पीला कपड़ा पहनें। कोई भी हरी वस्‍तु दान करें। शुभ होगा।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पटाखे फोड़ते समय अत्‍यधिक बचाव करें। मंगल द्वितीय भाव में है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से अत्‍यंत शुभ समय कहा जाएगा। हरा कपड़ा पहनें। लाल वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

मिथुन-लग्‍न का मंगल चेतावनी देता है किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। पटाखों से जितना दूर रहें उतना अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा की वृद्ध‍ि सम्‍भव है। हरी वस्‍तु या सफेद कपड़ा पहनें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। पटाखों से थोड़ी दूरी बनाए रखें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। लाल या सफेद वस्‍त्र पहनें। हरी वस्‍तु का दान करें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आय का बहुत अच्‍छा मार्ग प्रशस्‍त होता दिख रहा है। व्‍यापारिक लाभ, बच्‍चों की सेहत की स्थिति मध्‍यम है। उनको और स्‍वयं को बचाकर रखें। बाकी आपकी वित्‍तीय स्थिति बहूत अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें। लाल या पीला कपड़ा पहनें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से भी शुभ समय है। बड़े आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। शुभता बनी रहेगी। पटाखों से दूर रहें। हरा या नीला वस्‍त्र धारण करें। पीले वस्त्र का दान करें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। बचकर चलें। प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से मध्‍यम समय होगा। खर्च की अधिकता मानसिक स्थिति पर असर डाल सकती है इसलिए अच्‍छी चीजों पर खर्च करिए। हरी वस्‍तु पास रखें। हरा कपड़ा या नीला कपड़ा धारण करें। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍मय है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। आमदनी का जरिया बढ़ेगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। शुभ समय है। पटाखों से दूर रहें। हरी वस्‍तु का दान करें। लाल या पीला कपड़ा धारण करें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से शुभ समय कहा जाएगा। व्‍यापारिक विस्‍तार दिख रहा है। शुभ कार्यों में संलिप्‍त रहेंगे। एक अच्‍छी स्थिति है। फिर भी पटाखों से दूरी बना कर रखें। लाल या पीला कपड़ा धारण करें। दीपोत्‍सव मनाएं। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-क्रोध पर काबू रखें। शत्रुओं के चक्‍कर में न पड़ें। वे स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। वित्‍तीय सहायता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। एक शुभ समय है लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा। पटाखों से दूर रहें। हरा या नीला कपड़ा धारण करें।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। खासकर वित्‍तीय मामलों में सावधानी बरतें। विद्यार्थियों के लिए अति उत्‍तम समय है। शारीरिक जोखिम भी नहीं लेना चाहिए आपको। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। हरा या नीला कपड़ा धारण करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आनंददायक जीवन गुजारेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है इसलिए बचकर दिवाली मनाएं। दीपोत्‍सव मनाएं, पटाखों से दूर रहें। खूब खुशियां मनाएं। प्रेम-संतान-व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सफेद, लाल, पीला में से किसी भी रंग का वस्‍त्र धारण करें। हरी वस्‍तु का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *