13 जून को होंगे 10 बड़े नालों के टेंडर


नितिन कुमार
रुड़की-बरसात का समय शुरू होने वाला है। जून का एक सप्ताह गुजरने के बाद भी बड़े नालों की सफाई का टेंडर जारी न होने से कई पूर्व पार्षद नगर निगम कार्यालय में जल्द ही बड़े नालों की सफाई का टेंडर जारी करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, निगम के अधिकारियों का कहना है कि नालों की सफाई के लिए 13 जून को 10 बड़े नालों के टेंडर निकाले जाएंगे।
मुख्य नगर आयुक्त पीसी डंडरियाल ने बताया कि 13 जून को बड़े नालों के टेंडर जारी किए जाएंगे। इन नालों में सरदार अंडे वाले की दुकान से आनंद टेंट हाउस होते हुए आवास विकास, दीपाली गैस के पीछे से ईदगाह, सपना टाकिज की पुलिया तक, मतलबपुर से अंदर गुलाब नगर के पीछे होते हुए रामपुर गांव की बाहरी सीमा से हाईवे की पुलिया से सपना टाकिज के ओर दोनों नाले में विलय होकर रामपुर चुंगी तक, रामपुर चुंगी से सपना की पुलिया (दोनों ओर का नाला) तक, इसके अलावा सपना की पुलिया से सोलानी नदी तक, पठानपुरा से मलकपुर चुंगी से हाईवे रेस्टोरेंट के सामने होते हुए सोलानी नदी तक, मलकपुर चुंगी मस्जिद से आदर्शनगर होते हुए सोलानी नदी तक, सोलानीपुरम वासु एसटीडी के पास पुलिया से नदी तक, सोलानीपुरम में सीवेज पंपिंग, खंजरपुर सामुदायिक केंद्र से होते हुए नदी तक, गणेशपुर बाल्मीकि बस्ती से रेलवे ट्रैक से होते हुए पाड़ली गुर्जर तक, मोहल्ला सती, सोत में नूर मस्जिद से बाबा पूरननाथ की ओर, बीटीगंज से बर्फखाना कॉलोनी होते हुए नदी तक के नाले टेंडर जारी होने के बाद ठेकेदार साफ कराए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *