अंकित गुप्ता की याद में रुका भंडारा, सेवा के संकल्प को दी श्रद्धांजलि


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
कांवड़ यात्रा के दौरान हर वर्ष कांवड़ियों की सेवा में समर्पित रहने वाला ‘ॐ श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल’ इस बार अपने पारंपरिक भंडारे का आयोजन नहीं करेगा। यह निर्णय मंडल के सक्रिय सदस्य एवं शहर के वरिष्ठ पत्रकार अंकित गुप्ता के असमय निधन के चलते लिया गया है।

संयोजक कमल चावला ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष यात्रा के साथ शुरू होने वाला यह भंडारा ‘प्रभु इच्छा’ तक चलता था, जिसमें 24 घंटे सेवाभाव से कांवड़ियों को भोजन, जलपान और विशेष मिष्ठान वितरित किया जाता था। विशेषकर व्यापारी नेता कमल चावला द्वारा आयोजित मिष्ठान शिविर, श्रद्धालुओं और स्थानीय जनों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है।

उन्होंने बताया कि संगठन के अभिन्न अंग अंकित गुप्ता का अचानक चले जाना पूरे मंडल के लिए गहरी क्षति है। “इस वर्ष हम भंडारा न लगाकर अंकित की स्मृति को नमन करेंगे और अगले वर्ष 2026 में पुनः उसी जोश और भाव के साथ सेवा शुरू करेंगे।”

अंकित गुप्ता न केवल पत्रकारिता में सजग और निर्भीक भूमिका निभाते रहे, बल्कि सामाजिक आयोजनों में भी उनकी सक्रियता ने संगठन को एक नई पहचान दी थी। उनका जाना केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संवेदनशील सेवाभावी विचार का जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *