विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर तारावती इंस्टीट्यूट रुड़की में रक्तदान व डेंटल चेकअप कैंप का किया गया आयोजन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
।विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब रूड़की अपर गंगा और इंडियन फार्मासिस्ट ग्रेजुएशन एसोसिएशन (आईपीजीए) उत्तराखंड राज्य शाखा की ओर से श्रीमति तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज रुड़की के सहयोग से रक्तदान शिविर और डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक व आईपीजीए उत्तराखंड राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, प्राचार्या डॉ. शम्मी चड्ढा, डॉ. यथार्थ गोयल, डॉ. वृति गोयल तथा जनता ब्लड बैंक प्रभारी दीक्षित सैनी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

छात्राओं ऋतिका नामदेव और शगुन त्यागी ने फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया, वहीं छात्र मोहम्मद कैफ ने सभी को फार्मासिस्ट की शपथ दिलाई।

डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस का उद्देश्य समाज को फार्मासिस्ट की भूमिका के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 2009 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक और मरीज के बीच फार्मासिस्ट एक मजबूत कड़ी हैं—दवा निर्माण, शोध, गुणवत्ता परीक्षण, वितरण और मेडिकल स्टोर्स से लेकर स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार की भूमिका तक, फार्मासिस्ट चिकित्सा व्यवस्था का अभिन्न अंग हैं।

जनता ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। वहीं डेंटल चेकअप कैंप में डॉ. यथार्थ गोयल और डॉ. वृति गोयल ने छात्र-छात्राओं की निःशुल्क जांच की।

कार्यक्रम के तहत फार्मेसी से संबंधित रंगोली, पोस्टर, बोतल पेंटिंग और फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही रोटरी क्लब रूड़की अपर गंगा द्वारा संस्थान के शिक्षकों (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर) को रोटरी इंटरनेशनल जिला 3080 का “रोटरी नेशनल बिल्डर अवॉर्ड 2025” प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विजय अरोड़ा, दीपक सैनी, चित्रा गुप्ता, सुनीता रानी, क्लब उपाध्यक्ष रोटेरियन माणिक्य वाधवा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और रोटरी क्लब पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *