वेलंगिरि हॉस्पिटल में श्रद्धा और प्रेरणा के साथ मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती


रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।।आज वेलंगिरि हॉस्पिटल परिसर में महान संत, दार्शनिक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अर्पित सैनी सहित अस्पताल के समस्त डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अर्पित सैनी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि वे स्वामी विवेकानंद जी को अपना गुरु मानते हैं और बचपन से ही उनके विचारों से प्रेरणा लेते आ रहे हैं। डॉ. सैनी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन संघर्ष, आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि
“स्वामी विवेकानंद जी की जीवन यात्रा अत्यंत प्रेरणादायक रही है। यदि युवा पीढ़ी उनके विचारों और आदर्शों को अपनाए, तो देश और समाज को नई दिशा मिल सकती है इस अवसर पर डॉ. अर्पित सैनी के माता-पिता भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। साथ ही सभी अस्पताल कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में पंडित आचार्य रमेश सेमवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना की और स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने पर जोर देते हुए कहा कि उनके संदेश आज भी समाज को मार्गदर्शन देने में सक्षम हैं।

कार्यक्रम का समापन स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *