वैलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, द्वारा शेरपुर मे लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर – क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने लिया भाग


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
वैलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, रुड़की द्वारा ग्रामीण क्षेत्र *शेरपुर* में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्प मे गाँव व आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।


शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा *ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, लिवर टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण* सहित कई प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई। मरीजों को आवश्यकतानुसार *निःशुल्क परामर्श एवं दवाएँ* भी उपलब्ध कराई गईं।

मेडिकल कैम्प में बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्त्री रोग सम्बन्धी परामर्श लिया और अपनी स्वास्थ्य जाँच करवाई।”
“कई महिलाओं ने माहवारी सम्बन्धी समस्याएँ, अधिक रक्तस्राव, पेट दर्द तथा हार्मोनल असंतुलन की शिकायतें साझा कीं।”
“गर्भधारण से जुड़ी जाँच, एनीमिया की समस्या, तथा प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारी भी दी गई।”
“कैंप में गर्भाशय, अंडाशय एवं स्तन स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचें करवाई गईं।”

“डॉक्टर्स ने महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जाँच एवं समय पर परामर्श लेने की सलाह दी।”
“कैंप में महिलाओं को स्त्रीरोग सम्बन्धी बीमारियों की रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।”
“महिलाओं के लिए नि:शुल्क चेकअप, सोनोग्राफी परामर्श एवं आवश्यक दवाएँ उपलब्ध करवाई गईं।”
“ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर से उन्हें सही मार्गदर्शन और सुविधा प्राप्त हुई।”


इस अवसर पर वैलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉक्टर अर्पित सैनी ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, ताकि समय रहते रोगों की पहचान कर उनका उपचार किया जा सके।
गाँववासियों ने इस आयोजन की सराहना की और वैलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम के प्रति आभार प्रकट किया
साथ ही साथ ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी का भी ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *