उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर हरिद्वार विश्वविद्यालय में “विज्ञान उत्सव” का भव्य आयोजन

 

रिपोर्ट रुड़की हब 

रुड़की।।उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती (Silver Jubilee) के उपलक्ष्य में हरिद्वार विश्वविद्यालय द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाला “विज्ञान उत्सव” (Vigyan Utsav) आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य की वैज्ञानिक उपलब्धियों, नवाचार भावना तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता को समर्पित है।


इस विज्ञान उत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सभी विभागों द्वारा एक्सपर्ट लेक्चर, वर्कशॉप, प्रदर्शनी, सेमिनार, प्रतियोगिताएँ और अन्य शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुसंधान प्रवृत्ति, सृजनात्मकता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है।


कार्यक्रम से संबंधित सभी विवरण संयुक्त मजिस्ट्रेट, रूड़की को लिखित रूप में अवगत करा दिए गए हैं। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सी.ए. एस. के. गुप्ता ने बताया कि “हमारे छात्र और छात्राएँ अत्यंत उत्साह और जोश के साथ विज्ञान उत्सव के सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। यह आयोजन उनके व्यक्तित्व विकास और ज्ञान-वृद्धि का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।”
सभी विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु वर्मा, डॉ. एकता जैन, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. हरी हरा सुधान, डॉ. मनीष छावा, डॉ. प्रज्वल चौधरी एवं डॉ. जिया संजीव ने अपने-अपने विभागों द्वारा आयोजित

कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की और छात्रों को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। प्रो. वाइस चांसलर डॉ. आदेश के. आर्य ने कहा कि “हरिद्वार विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उत्तराखंड के सतत विकास, नवाचार और वैज्ञानिक उन्नति में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। विज्ञान उत्सव, प्रदेश की नई पीढ़ी को शोध और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।”
यह आयोजन उत्तराखंड राज्य के 25 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा को नमन करते हुए, प्रदेश के युवाओं में विज्ञान, तकनीकी ज्ञान और रचनात्मकता के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा।
जितेन्द्र कटारिया
निजी सचिव, अध्यक्ष हरिद्वार विश्वविद्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *