कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइंस रात्रि कर्फ्यू हुआ लागू
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर आखिरकार सरकार ने कड़ा फैसला ले ही लिया है। जहां एक और कुंभ के चलते कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कदम पीछे हटा रही थी वहीं बढ़ते मामलों के कारण अब सरकार को कड़ा रुख अपनाना हीं पड़ा। इसी कड़ी में उत्तराखंड शासन के सचिव एस ए मुरुगेशन ने देर शाम जारी एक आदेश में बताया कि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु आदेश जारी किए गए हैं। जिनमें गाइडलाइनों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही रात्रि 10:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट करफ्यू के आदेशों की भी घोषणा की गई है।इसके साथ ही कई गाइडलाइन जारी किया गया है। जिनका अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। इस पत्र पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश के भी हस्ताक्षर हैं।
New Doc 2021-04-15 20.30.57
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]