रुड़की में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक कावड़ यात्री भी शामिल है। पहला हादसा रविवार रात को हुआ जह हरिद्वार स्टेट हाइवे पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं दूसरा हादसा नगला इमरती बाइपास के पास हुआ जहां दो बाइकें आपस में टकरा गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रूड़कीं। दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक कावड़ यात्री समय चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग घायल हो गए। मरने वाले तीनों युवक स्थानीय हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार की रात हरिद्वार स्टेट हाईवे पर बेलडागांव के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अमित निवासी बेहडकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा की मौत हो गईं। वहीं बाइक सवार विक्की गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
वही दूसरा हादसा देर रात करीब 2 बजे नागला इमरती बाईपास के निकट हुआ। जिसमें दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे मे बिजेंद्र, अमरेश निवासी बेलड़ा कोतवाली रूड़कीं तथा सागर निवासी गांधीनगर कुरुक्षेत्र हरियाणा की मौत हो गयी। वहीं हादसे में अमन चौधरी निवासी बेलड़ा कोतवाली रूड़कीं तथा विशाल निवासी पिंजर थाना यमुनानगर, हरियाणा घायल हो गए। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के स्वजन को दे दी है।