Your message has been sent
रुड़की(संदीप तोमर)। विधानसभा भगवानपुर के गांव मानकपुर आदमपुर गांव में शहीद राजा उमराव सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में शहीद राजा उमराव सिंह एकेडमी का उद्घाटन किया गया,जो नौजवानों को सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कराएगी।जिसके लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानकपुर आदमपुर में रनिंग ट्रेक भी बनाया गया है। जिसका फीता काटकर ग्राम प्रधान पति राजीव चौधरी,डॉ रामपाल सिंह,कुलवीर चेयरमैन,अनुभव एडवोकेटआदि ने शुभारंभ किया। इस मौके पर कोच अरुण भाटी ने कहा कि देश सेवा में समर्पित एकेडमी द्वारा यह बहुत सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कड़ी ट्रेनिग दी जाएगी। जिस से सेना भर्ती को युवा आसानी से पास कर सके,शहीद राजा उमराव सिंह एकेडमी के इस कार्य की सभी ने भूरी भूरी सराहना की। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष राहुल चौधरी, मोहित कुमार,हिमांशु,प्रवेश कुमार,संदीप ठेकेदार,पंकज उमराव,सचिन कुमार, प्रधानाचार्य विराज सिंह, गौरव,सिताब सिंह,वेदपाल सिंह,अनुज,सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे।