रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल में इन दिनों अंदरूनी खींचतान चरम पर है। हाल ही में संगठन के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर जिला कार्यकारिणी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। खासतौर पर रसीदों को लेकर चल रही
अनियमितताओं पर संगठन के भीतर असंतोष देखने को मिल रहा है।व्यापारी प्रमोद जोहर, जो पिछले 40 वर्षों से संगठन से जुड़े हैं और सक्रिय भूमिका में हैं, ने कहा कि यह इकाई उन्होंने वर्षों से मेहनत से खड़ी की है और आगे भी संगठन को पारदर्शिता व मजबूती के साथ चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो रसीदें हाल ही में काटी गई हैं, उन पर भी पुनर्विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या इन रसीदों के आधार पर
नए सदस्यों को वोटिंग का अधिकार दिया जाना चाहिए।प्रमोद जोहर ने साफ किया कि वह और अन्य पदाधिकारी चाहते हैं कि आगामी चुनाव निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो और किसी प्रकार की धांधली की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने बताया कि संगठन के सभी जिम्मेदार लोग इस दिशा में गंभीर हैं और पारदर्शिता बनाये रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने संगठन के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और पारदर्शिता की अहमियत को एक बार फिर उजागर कर दिया है। अब देखना यह है कि संगठन इस मतभेद को किस तरह सुलझाता है और चुनाव प्रक्रिया को किस स्तर तक निष्पक्ष बना पाता है। आरोप लगाते है जिला कार्यकारणी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।