नितिन कुमार / रुड़की हब
10 फरवरी 2020 को 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई (चबाकर खाने वाली गोली) आज ट्विंकलिंग स्टार प्ले स्कूल में बच्चों को निशुल्क खिलाई गई
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में आज स्कूल में निशुल्क दवाई बच्चों को खिलाई गई
संस्थान की प्रिंसिपल प्रियंका मेंदीरत्ता ने बताया कि कृमि संक्रमण से छुटकारा और सेहतमंद भविष्य हो बच्चों का उसके लिए दवाई का वितरण किया गया संस्थान के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों में यदि कुपोषण और खून की कमी होती है जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है इन सब से बचने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है उसी के तहत आज संस्थान में बच्चों को दवाइयों का वितरण किया गया संस्थान के चेयरमैन संजीव मेहंदीरत्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष उनके विद्यालय में बच्चों को दवाई का वितरण किया जाता है साथ ही जो बच्चे छूट गए हैं उन्हें 17 फरवरी 2020 को भी दवाई खिलाई जाएगी