[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर) ब्राह्मण समाज, रुड़की की एक बैठक राजकली धर्मशाला, बी टी गंज में हुई। जिसमें भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा के सफलता पूर्ण संपन्न होने पर आयोजक मंडल एवं संयोजक पंडित सौरभ भूषण ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सम्मान किया। शोभा यात्रा के संयोजक पंडित सौरभ भूषण ने शोभायात्रा में हुए आय-व्यय से बैठक में उपस्थित समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अवगत कराया और बैठक में उपस्थित समाज के सभी व्यक्तियों ने उपरोक्त आय व व्यय को स्वीकृति प्रदान की। पंडित सौरभ भूषण ने समाज के सभी सदस्यों को उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की आशा की।
बैठक में पंडित जे पी शर्मा अध्यक्ष, भारतीय ब्राह्मण समाज ने कहा कि भगवान परशुराम शोभायात्रा विगत कई वर्षों से निकाली जा रही है और हर वर्ष इसकी भव्यता एवं संख्या बल में वृद्धि होती जा रही है। यह समाज के लिए प्रश्नता का विषय है। इसके लिए हम शोभायात्रा के संयोजक पंडित सौरभ भूषण का आभार व्यक्त करते हैं। बैठक में पंडित रामानंद शर्मा अध्यक्ष, जनपदीय ब्राह्मण सभा रुड़की ने कहा कि अगले वर्ष भी भगवान परशुराम शोभायात्रा इस वर्ष से भी अधिक भव्य और विराट रूप में निकाली जाएगी। बैठक में पंडित राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष पुरोहित कल्याण समिति ने कहा रुड़की नगर कि भगवान परशुराम शोभायात्रा को देखकर जनपद के अन्य शहरों में भी भगवान परशुराम शोभायात्रा का आयोजन होने लगा है और यह रुड़की के ब्राह्मणों के लिए गर्व का विषय है। बैठक में पंडित अमरीश शर्मा ने कहा कि शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह समाज के लिए अच्छा संकेत है। बैठक की अध्यक्षता डॉ जितेंद्र कपिल ने की। बैठक में पंडित राजेश शर्मा, पंडित राजकुमार शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र कपिल,पंडित रामानंद शर्मा, पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित अरुण शर्मा, पंडित राहुल शर्मा, पंडित सचिन पंडित, पंडित डी पी शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में पंडित ऋषि पाल शर्मा, पंडित साधन कौशिक, पंडित सौरभ शर्मा, पंडित रोहित शर्मा, पंडित सुरेश चंद शर्मा, पंडित बबलू शर्मा, पंडित अनुज शर्मा आदि का संयोजक पंडित सौरभ भूषण ने आभार व्यक्त किया और उन सब का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
परशुराम जयंती शोभायात्रा को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग सम्मानित,बैठक में जताया आभार
