रुड़की(संदीप तोमर)। मेयर पद के निर्दलीय उक्रांद समर्थित प्रत्याशी सुभाष सैनी व भाजपा के बागी प्रत्याशी गौरव गोयल के चुनाव कार्यालय रविवार को खुलेंगे दोनों उम्मीदवारों का अपने आयोजनों में भारी भीड़ जुटाने पर जोर रहेगा। यह आयोजन दोनों के चुनाव अभियान की दशा और दिशा तय करने में अहम पड़ाव साबित होंगे।
निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे उक्रांद समर्थित लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार को सुबह 11:00 बजे होगा उनके द्वारा रामनगर लिथो प्रेस मैदान वाली रोड पर नई कचहरी के सामने की ओर कार्यालय खोला जा रहा है। सुभाष सैनी व उनके समर्थकों द्वारा आयोजन में भारी भीड़ जुटाने के लिए भागदौड़ की जा रही है। यह आयोजन उनके चुनाव की दशा और दिशा तय करने में अहम पड़ाव साबित होगा।
Your message has been sent
इसी कड़ी में भाजपा के बागी प्रत्याशी गौरव गोयल द्वारा भी रविवार को ही अपना मुख्य चुनाव कार्यालय खोला जा रहा है। उनका चुनाव कार्यालय साकेत कॉलोनी क्षेत्र में खुलेगा। इसका उद्घाटन रविवार को सुबह 10:30 बजे होगा गौरव गोयल द्वारा भी कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उनके समर्थक व उनकी टीम इस काम पर लगी है। इस आयोजन में भीड़ की स्थिति गौरव गोयल के चुनाव की दशा और दिशा के लिहाज से अहम पड़ाव साबित होगी।
Your message has been sent
उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मयंक गुप्ता के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी रविवार 10 नवम्बर को ही प्रातः10 बजे बी0 टी0 गंज ( सुभाष गंज ) में सम्पन्न होगा। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला हरिद्वार प्रभारीनविनय रूहेला,प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, जिलाध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान,रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा,झबरेड़ा भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल मौजूद रहेंगे।