रुड़की(संदीप तोमर)। भगवानपुर थाना क्षेत्र के महेश्वरी गांव निवासी भगवानपुर ब्लाक के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष चौधरी उम्र 45 की सोमवार की रात उत्तर प्रदेश छुटमलपुर के समीप जिला सहारनपुर में गला रेत कर हत्या कर दी गयी। सुभाष चौधरी सोलर प्लांट लगाने का कार्य करता थे। सोमवार सुबह 9 बजे वह काम के लिए घर से निकला था। लेकिन देर रात्रि तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने फोन किया,लेकिन मोबाइल बन्द आया। आज मंगलवार की सुबह फतेपुर सहारनपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया।बताया गया है कि सुभाष का शव मृत अवस्था में उनकी गाड़ी में पाया गया। गला रेतकर बेदर्दी से उसकी हत्या की गई थी। सहारनपुर में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना को लेकर जहां अभी पूर्ण जानकारी नही मिल पाई है,वहीं मृतक सुभाष भगवानपुर क्षेत्र के पत्रकार विश्वास चौधरी के बड़े भाई एवं हरिद्वार के पत्रकार संजय खटाना के साले थे।
भगवानपुर के पूर्व बीडीसी सुभाष चौधरी की छुटमलपुर में हत्या,पत्रकार विश्वास चौधरी के बड़े भाई और वरिष्ठ पत्रकार संजय खटाना का रिश्तेदार था मृतक
