रुड़की(संदीप तोमर)।उक्रांद एवं पूर्व विधायक मौहम्मद शहजाद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष सैनी अपने जनसंपर्क अभियान में दिन-रात जुटे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का भारी प्यार और समर्थन मिल रहा है। आज उनके द्वारा श्यामनगर,नई बस्ती,नंदविहार आदि जगहों पर जनसंपर्क किया गया। जहां सुभाष सैनी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। और कहा कि वह रुड़की की समस्याओं के निराकरण को निर्दलीय तौर पर जनता के बीच आये हैं।लोगों ने उनसे कहा कि वह उन्हें दिलों का प्रत्याशी मानती है। क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेगी। लोगों ने कहा कि सुभाष सैनी एकमात्र ऐसी छवि के प्रत्याशी है,जिनकी गिनती शहर के ईमानदार लोगों में होती है। क्षेत्र की जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों का ही कार्यकाल देखा और दोनों ही सरकारों के जनप्रतिनिधियों ने शहर का कितना विकास किया, यह सब जनता के सामने है।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय के रूप में सुभाष सैनी आज जनता के बीच में है और जनता को चाहिए कि वह आने वाली 22 नवम्बर को बस के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, प्रभाकर पंत एडवोकेट,डॉ रविन्द्र कुमार सैनी, वाशु देव, मोहम्मद ताहिर, कर्ण सिंह सैनी, सुंदर पाल सैनी, विजय शंकर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। आज प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सुभाष सैनी गुरुद्वारा बीटी गंज में हुए धार्मिक आयोजन में भी शामिल हुए। जहां गुरुद्वारा कमेटी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने लंगर आयोजन में सेवा करते हुए हाथ बटाया।
रुड़की के विकास को दिलों के प्रत्याशी सुभाष सैनी की जीत जरूरी,जनसम्पर्क अभियान में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में बोले लोग,गुरुद्वारा आयोजन में भी हुए शामिल
