रुड़की(संदीप तोमर)। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष सैनी अपने जनसंपर्क में दिन-रात जुटे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। आज उनके द्वारा आदर्शनगर, मलकपुर चुंगी आदि क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया गया। जहां लोगों ने हाथ खड़े कर उनका समर्थन किया और कहा कि सुभाष सैनी बेहद ईमानदार, जुझारू ओर लग्नशील प्रत्याशी है। उनके द्वारा लंबे समय से रुड़की जनसमस्याओं को लेकर जनता के साथ संघर्ष किया गया,जिसका आज फल उन्हें वोट देकर चुकाना है। इस दौरान लोगों ने सुभाष सैनी जिन्दाबाद के नारे लगाए।
वही मेयर प्रत्याशी सुभाष सैनी ने हाथ जोड़कर जनता का आशीर्वाद लिया और कहा कि एक मौका जीत के रूप में उन्हें दिया जाए,ताकि वह रुड़की शहर की तस्वीर बदलने का काम कर सके। उन्होंने कहा कि आज तक रुड़की शहर विकास के मामले में उपेक्षित ही रहा है, अब इस शहर को इस उपेक्षा से उबारने का समय आ गया है,इसके लिए आने वाली 22 तारीख को चुनाव चिन्ह “बस” के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये। ताकि रुड़की का चहुँमुखी विकास हो सके। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, जोगेंद्र सैनी, प्रशांत सैनी, पंकज, अनूप कुमार, वाशु देव, मोहम्मद ताहिर, कर्ण सिंह सैनी, सुंदर पाल सैनी, विजय शंकर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मेयर प्रत्याशी सुभाष सैनी का आदर्शनगर-मलकपुर आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क,लोगों ने कहा-वोट के रूप में देंगे जनसेवा का फल
