रुड़की(संदीप तोमर)। लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी का जनसंपर्क लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। आज इसी क्रम में उन्होंने गणेशपुर क्षेत्र की विभिन्न गलियों में जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका एक वोट रुड़की शहर को एक अच्छा मेयर प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से सर्वसमाज के लोगों की सेवा करते आ रहे है। जिसके आधार पर ही वह आज वोट मांगने के लिए आपके बीच आये है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट रुड़की शहर के विकास हेतु एक ईमानदार, लग्नशील ओर संघर्ष शील मेयर का चयन करेगा।
उन्होंने कहा कि आज रुड़की शहर में कई समस्याएं ऐसी है,जिनका निस्तारण करने का वायदा तो जनता से किया गया,लेकिन वास्तव में उन्हें जनप्रतिनिधियों ने अधूरा ही छोड़े रखा। लेकिन वह ऐसी कोई भी समस्या अधूरी नही छोड़ेंगे,जिससे शहर की जनता को परेशानी उठानी पडे। वहीं
क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी चौ. शशिपाल सिंह तोमर ने भी जनता से सुभाष सैनी के पक्ष में वोट देने की अपील। उन्होंने कहा कि सुभाष सैनी मेयर पद के ऐसे प्रत्याशी है,जिनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए वह स्वयं भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। साथ ही कहा कि वास्तव में सुभाष सैनी बेदाग छवि के प्रत्याशी है। जनता उन्हें अपना कीमती वोट देकर जिताने का काम करे। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ यूकेडी नेता राजकुमार सैनी,चौ. शशिपाल सिंह तोमर,चौ.मेम सिंह,जितेंद्र तोमर,रवि तोमर,अजय तोमर,हिमांशु सैनी, वाशुदेव,इंजीनियर अंकुर सैनी,चौधरी भूपेंद्र सिंह,विजय शंकर,शुभम चौधरी, मोहित, प्रिंस, राजेश गुप्ता,आर्यवीर,मोहम्मद तारिक,जुल्फें,रवि अग्रवाल, सचिन कश्यप समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सर्व समाज की सेवा है चुनाव लड़ने का आधार-सुभाष सैनी,मेयर प्रत्याशी ने गणेशपुर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर मांगे वोट
