Roorkee में छह वर्षीय बच्चे को कुत्तों ने काटा, आए 40 सिर पर गर्दन, हाथ, कमर व प्राइवेट पार्टस पर हुए गहरे जख्म

रिपोर्ट रुड़की हब

 

Dog Bite रुड़की रेलवे स्टेशन के पास एक आम के बाग में खेल रहे छह वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे के सिर पर करीब 40 टांके आए हैं। बच्चे के सिर में मौजूद रक्त धमनिया फटने से उसका अधिक रक्त श्राव हुआ। कुत्तों ने बच्चे के सिर गर्दन हाथ कमर व प्राइवेट पार्ट पर हमला किया।

   गंभीर हालत में बच्चे को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरिनगर घ्वारा गांव निवासी राम सिंह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ गत एक वर्ष से रुड़की रेलवे स्टेशन पर मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक आम के बाग में उनका बड़ा बेटा छह वर्षीय नंदराम अपने कुछ साथियों के साथ खेल रहा था। इस दौरान करीब चार कुत्तों के एक झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया।

अन्य बच्चे तो भागने निकले। लेकिन, कुत्तों के झुंड ने नंदराम को घेर लिया और हमला कर दिया। सूचना पर स्वजन उसे रुड़की सिविल अस्पताल लेकर गए। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बच्चे को तुरंत ओपरेशन थियेटर में शिफ्ट कराया।

सिविल अस्पताल के जनरल सर्जन डा. प्रनम प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चा काफी गंभीर स्थिति में लाया गया था। बच्चे के सिर पर करीब पांच मिमी गहरा घाव हुआ है। सिर पर करीब 40 टांके लगाए गए हैं। उनके मुताबिक समय पर अस्पताल न लाए जाने पर बच्चे की जान भी जा सकती थी। बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। पूर्ण स्वस्थ होने तक बच्चे को अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *