रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।श्रावण माह की पावन शिवरात्रि के अवसर पर आज शिव भक्तों की भारी भीड़ शिव मंदिरों में देखने को मिली। श्रद्धालु अलसुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, दूध व फूल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ से अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करते नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना है कि भोलेनाथ इतने सहज हैं कि केवल गंगाजल से ही प्रसन्न हो जाते हैं।
इसी अवसर पर रुड़की सिविल लाइन स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर के बाहर समर्पण ग्रुप, यशपाल राणा और नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मिठाइयों, फलों और स्वादिष्ट भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:-
यशपाल राणा, अरविंद कश्यप, बिट्टू चौहान, दीपक गोयल, दीपक अग्रवाल, चौधरी केहर सिंह, मनोज पुंडीर, अन्नू वैश, अनूप गुप्ता, सुनील अरोड़ा, सोनू लाला, मनोज सैनी, मांगे राम, बबला भाई, सुनीता, निशी, ग्रेसी, योगेश सिंगल सहित अनेक श्रद्धालु। इस शिवरात्रि पर श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने पूरे वातावरण को शिवमय कर दिया।
शिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक व भंडारे मे लिया प्रसाद
