रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की ।।शिविर का उद्देश्य भगवान शिव के भक्त कांवड़ियों को लगातार आयुर्वेदिक चिकित्सीय सुविधा प्रदान करना है। इस सेवा में मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के समर्पित आयुर्वेदाचार्य एवं हाल ही में स्नातक हुए छात्र निरंतर सेवा दे रहे हैं।
यह शिविर यात्रियों को थकान, चोट या अन्य यात्रा संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं में राहत हेतु निःशुल्क दवाइयाँ व प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा रहा है। यह 24 घंटे चलने वाली सेवा जनकल्याण और आध्यात्मिक सेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
शिविर का उद्घाटन #मदरहुड यूनिवर्सिटी, रुड़की के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेंद्र शर्मा जी द्वारा किया गया। उनके साथ रिम्स और आयुर्वेदिक कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकगण व चिकित्सकों ने भी भक्तों की सेवा में व्यक्तिगत रूप से भाग लिया।
इस पुनीत कार्य में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले चिकित्सकों में डॉ. वैष्णो दास, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. मयंक जैन, डॉ. सतीश कौशिक, डॉ. धर्मेश, डॉ. निखिल गुप्ता एवं सहयोगी स्टाफ शामिल रहे।
यह अनुकरणीय पहल शिक्षा, सेवा और श्रद्धा के संगम का एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो समाज के कल्याण हेतु समर्पित है।