रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय ‘शहर से संवाद’ कार्यक्रम में रूड़की की महापौर ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निकायों और राज्य सरकार के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर नगरीय विकास को नई दिशा देना रहा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शहरी ढांचे को सुदृढ़ करने, योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि नीति निर्माण में स्थानीय निकायों से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे नीतियाँ ज़मीनी हकीकतों के अनुरूप बन सकें।
कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक और डिजिटल सशक्तिकरण के लिए तीन वेब पोर्टल लॉन्च किए गए। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं की भागीदारी को शहरी विकास में मज़बूत करेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी घोषणा की कि नगर निकायों की वित्तीय स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से टाइड फंड को ‘अनटाइड’ करने का अनुरोध किया जाएगा, ताकि स्थानीय निकाय अपनी प्राथमिकताओं के अनुरूप संसाधनों का उपयोग कर सकें।
यह संवादात्मक पहल नगरीय विकास में सहभागी और समावेशी दृष्टिकोण को मज़बूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित हुई है।