सुनील पटेल
रुड़की/भगवानपुर
रुड़की रेंज में तैनात तेजतर्रार वन दरोगा आशुतोष नीम एक बार फिर अपने एक्शन में नजर आए। हाल ही में भगवानपुर क्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने पहली ही कार्रवाई में अवैध लकड़ी तस्करों की कमर तोड़ दी।
रविवार को आशुतोष नीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भगवानपुर क्षेत्र से आम की लकड़ियाँ एक टाटा-407 वाहन में भरकर अवैध रूप से बाहर ले जाई जा रही हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने बिट अधिकारी शिल्पी सैनी और दिनेश के साथ त्वरित छापेमारी की।
टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को पकड़ लिया, जिसमें भारी मात्रा में पातन (चिरान की गई) आम की लकड़ी लदी थी। हालांकि, गाड़ी चालक वन विभाग की टीम को आता देख मौके से फरार हो गया।
फिलहाल पकड़ी गई गाड़ी और लकड़ी को वन विभाग कार्यालय में सीज कर खड़ा कर दिया गया है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है।
वन दरोगा आशुतोष नीम की इस कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना हो रही है। उनकी सक्रियता के चलते तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
तेजतर्रार वन दरोगा आशुतोष नीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, टाटा-407 में भरी अवैध लकड़ी पकड़ी*
