सनत शर्मा बहादराबाद 16 अप्रैल सांय बेगमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाला एक युवक बड़ी गंग नहर के तेज़ बहाव में बह गया ज़बकी उसके दूसरे साथी को वंहा श्र गुजरने वाले राहगीरों ने किसी तरह बचा लिया l मोके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुला कर युवक की तलाश शुरू कर दी परंतु अभी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगमपुर इंडस्ट्रियल एरिया मैं काम करने वाला जितेंद्र शर्मा निवासी रायपुर थाना नगीना, जिला नजीबाबाद अपने साथ ही पुष्कर सिंह बिष्ट राम सिंह, निवासी बेगमपुर के साथ पथरी पुल के पास बड़ी गंग नहर में नहाने गया था l अचनाक दोनों नहर के पानी की ताज धार की चपेट में आ गए और बहाव के साथ बहने लगे l उन्होंने शौर मचाया तो वहां से गुजर रहे लोगों ने नहर में कूद कर किसी तरह पुष्कर सिंह बिष्ट को बचा लिया परन्तु जितेंद्र शर्मा तेज़ बहाव के कारण उनके हाथ नहीं आया
सनत शर्मा। बहादराबाद गंग नहर में डूबने से युवक की मौत
